
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जुलाई। जेई राजकुमार पर हमले के विरोध में आज छायंसा सब-डिवीजन कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने धरना शुरू किया। धरना 23 जून को गांव फतेहपुर बुल्लोच में जेई राजकुमार और बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम पर हमले के विरोध में दिया गया।
बिजली चोरी पकड़ने गई सरकारी टीम पर न केवल जानलेवा हमला हुआ, बल्कि मोबाइल और आईडी कार्ड तक छीन लिए गए। टीम को दुकान में बंद करके जबरन झूठे दस्तावेजों पर साइन कराए गए और वीडियो बनाकर फंसाने की कोशिश की गई।
इस गंभीर मामले को लेकर थाना सदर बल्लभगढ़ में एफआईआर संख्या 174 दर्ज की गई है, जिसमें बीएनएस 2023 की धाराएं 121(1), 132, 190, 191(3) और 221 लगाई गई हैं। जो दर्शाता है कि यह केवल मारपीट नहीं, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा व देशविरोधी कृत्य के दायरे में आता है।
वहीं, एसडीओ नीरज त्यागी एसएचओ को बार-बार फोन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह धरना आंदोलन में परिवर्तित होगा।