
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जुलाई। फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने आने वाली कांवड़ यात्रा के लिए कमर कस ली है, पुलिस ने यात्रा मार्ग का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है, जहां पर भी मुख्य कट हैं और ज्यादा भीड़ वाले इलाके हैं उनको चिन्हित करके बैरिकेटिंग कर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। इस यात्रा के दौरान कहीं भी उपद्रव ना हो इसका भी पुख्ता इंतजाम कर दिया गया गया है। डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने बताया कि कांवड़ यात्रा फरीदाबाद से होकर सुरक्षित निकले, इसकी पूर्ण रूप से समीक्षा रोजाना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 260 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की जगह-जगह तैनाती कर दी गई है और कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले सभी श्रद्धालुओं को भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही रूट प्लान भी सभी के साथ सांझा कर दिया है। वहीं, फरीदाबाद से दूसरे शहर में जाने वाले सभी रूट को भी पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी शिविर हाइवे पर नहीं लगेगा, बल्कि इसके लिए आगरा गुरुग्राम कैनाल के साथ सर्विस रोड को कावड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। इसी रूट से कांवड़ियां यहां से निकलेंगे और कांवड़ शिवर भी इसी रूट पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधा के लिए जिले के सीएमओ को पत्र लिखा जा चुका है और एंबुलेंस भी इसी रोड पर तैनात रहेगी।