
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 सितंबर। फरीदाबाद की प्रथम नागरिक मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने बिहार के दरभंगा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और उनके सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के लिए वरदान बताया इसके साथ ही उन्होंने शहर में जल निकासी और स्वच्छता पखवाड़े को लेकर भी चर्चा की।
मेयर प्रवीण बत्रा ने सेक्टर-15 स्थित जिला अटल कमल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि राहुल गांधी को तुरंत देश के सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाले कुछ दिनों में राहुल गांधी माफी नही मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता को पूरे देश की मां का दर्जा प्राप्त है, ऐसे में उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।
प्रेसवार्ता के दौरान मेयर ने हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने से इस योजना के अंतर्गत् महिलाओं को ₹2100 की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह योजना उन परिवारों की महिलाओं के लिए है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है। मेयर ने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान इस वादे को किया था और अब इसे पूरा किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं। मेयर ने बताया कि निगम ने अपने वादे के मुताबिक इस बार बरसात के दिनों में हाईवे और अंडरपासों पर पानी जमा नहीं होने दिया। यह काम निगम की टीम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया है। इसके अलावा शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत् जहां-जहां डंपिंग यार्ड और कूड़े के ढेर हैं, वहां सफाई कराई जा रही है।
मेयर प्रवीण बत्रा ने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद और अधिक साफ और सुंदर दिखाई देगा। उन्होंने निगम की टीम को बेहतर काम के लिए बधाई भी दी और कहा कि जनता से किए गए वादों को लगातार पूरा किया जा रहा है।