
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 1 अप्रैल। फरीदाबाद के गदपुरी टोल पर रेट बढ़ने से अब 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों पर भी असर पड़ेगा। मासिक पास के लिए 340 की जगह 350 रुपये देने होंगे। गदपुरी और होडल टोल प्लाजा से आने-जाने में 35 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दोनों टोल पर बसों को मासिक पास में पहले की तुलना में 924 रुपये ज्यादा देने होंगे।
वही, दिल्ली-आगरा एनएचएआई के गदपुरी टोल पर प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश जोगी बताया कि आज से गदपुरी टोल प्लाजा पार करने पर कार, जीप चालकों को अब 120 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ का टोल 180 की जगह 185 होगा। हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 195 और दोनों तरफ के 290 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक के लिए एकतरफ का किराया 385 से बढ़ाकर 400 कर दिया है।