
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अप्रैल। गुरुग्राम में देररात दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
आग राधा स्वामी आश्रम के पास सरस्वती एन्क्लेव औद्योगिक क्षेत्र में देररात 11 बजे लगी। आग से दोनों फैक्ट्रियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। इनमें से एक शराब का वेयरहाउस बताया जा रहा है। जिसमें रखी शराब में आग से ब्लास्ट हो गया और वेयरहाउस की दीवारें बुरी तरह से चटक गईं। आग इतनी भीषण थी कि सुबह तक दोनों फैक्ट्रियों में बीच-बीच में धुआं उठता दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद दमकल विभाग पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है।