
निजी स्कूल ने बढ़ाई फीस
नाराज अभिभावकों का हंगामा
स्कूल के गेट पर किया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस
स्कूल का दावा नियमानुसार की गई फीस वृद्धि
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अप्रैल। एनआईटी विधानसभा के 60 फुटा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के सामने अभिभावकों ने फीस वृद्धि को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि फीस में करीब 25 से 26 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और उसमें बिल्डिंग चार्ज भी जोड़ा गया है जोकि सरासर गलत है।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि फीस नियमानुसार केवल 10 प्रतिशत ही बढ़ाई गई है। अभिवावकों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और बातचीत कर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा। जिसके बाद परिजन स्कूल के बाहर से वापस चले गए।
सीनियर श्री राम मॉडल हाई स्कूल के छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि इस बार 25 प्रतिशत तक फीस वृद्धि की गई है। जिसे देने में वे असमर्थ हैं। इसमें बिल्डिंग फंड भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों की किताबें भी स्कूल प्रांगण में बने हुए बुक स्टॉल से खरीदने को मजबूर किया जाता है और वह किताबें अगले साल किसी काम नहीं आती है, क्योंकि उनके चैप्टर ही बदल दिए जाते हैं।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि नियमों के अनुसार सभी स्कूलों की ही तरह 10 प्रतिशत की फीस वृद्धि की गई है। बिल्डिंग चार्ज के नाम पर कुछ भी नहीं लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वे भी अभिभावक भी प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं जिनकी फीस तक उनके खराब हालत देखते हुए माफ की गई है। जिसका लिखित में डाटा उनके पास मौजूद है। जिसके तहत पिछले साल 74 लाख 90 हजार 800 रुपये का फंड अभी बकाया है जो अभी तक लिया ही नहीं गया, क्योंकि उनके घर में कोई न कोई समस्या थी। वहीं दो बच्चों के अलावा जिनके तीन बच्चे हैं। उस तीसरे बच्चे की फीस भी माफ की गई है जिसकी लिखित डिटेल देने के लिए वह तैयार हैं।
अभिभावकों के बढ़ते हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों के साथ बातचीत की और उन्हें बताया कि वह अपनी समस्या को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस जाएं और समस्याओं को रखें। जिसके बाद सभी अभिभावक वापस लौट गए।