Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 नवंबर। स्वास्थ्य मंत्री एवं पैरा सपोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष आरती राव ने फरीदाबाद में पैरा ओलंपिक भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी और पैरा सपोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर आरती राव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज हरियाणा पैरा ओलंपिक भवन का शुभारंभ हुआ है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरती राव ने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी जो आज पूरी हो गई है, जिसकी उन्हें खुशी है। वहीं, उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाकर उभर कर आ रहे हैं। वहीं, सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि मरीज को रेफर करने की जरूरत ना पड़े इसके लिए पिछले 1 साल में हमने 1100 से ज्यादा डॉक्टरों की भर्ती की है और बड़े स्तर पर दवाइयां की खरीददारी की जा रही है, ताकि दवाइयां की कमी ना रहे। इसके साथ हमारा लक्ष्य है कि फरीदाबाद में ही नहीं हरियाणा के सभी अस्पताल रेफर मुक्त बने और लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में न जाना पड़े। उन्होंने साफ किया कि आने वाले समय में सभी जिलों में ट्रामा सेंटर बनेंगे और मदर चाइल्ड हॉस्पिटल भी बनेंगे। व्हाइट कलर आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा कि यह बड़ी विडंबना है की सेवा करने वाले डॉक्टर आतंकवाद फैला रहे हैं और जिस तरह से वाइट कलर आतंक बढ़ रहा है हमें इस पर ज्यादा नजर रखनी होगी।
वही, इस मौके पर पेरिस स्विमिंग में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने वाले तथा नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रीवांश अदलखा ने कहा कि पेरिस स्विमिंग में वह नेशनल स्तर पर 9 स्वर्ण पदक, दो कांस्य और एक रजत मेडल जीत चुके हैं। खिलाड़ी ने कहा कि आज पैरा ओलंपिक भवन का शुभारंभ हुआ है जिसकी उन्हें बेहद खुशी है इससे पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। साथ ही कहा कि हरियाणा पैरा ओलंपिक ने हमें जीने की राह सिखाई है और उन्हीं की बदौलत हम खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। रीवांश अदलखा ने कहा कि, हम दिव्यांगों को सहानुभूति की नहीं बल्कि सपोर्ट्स की जरूरत है और हम सब कुछ करके दिखा सकते हैं।



