
उपायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा
नकल रोकने के उपायों का भी लिया जायजा
फरीदाबाद में कुल 79 परीक्षा केंद्र
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 मार्च। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने की कवायद में आज फरीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और पुलिस कमिश्नर सतिंदर गुप्ता ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और नकल रोकने के उपायों का भी जायजा लिया।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया की फरीदाबाद में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 79 सेंटर है। यहां बहुत शांतिप्रिय ढंग से परीक्षा चल रही है। गुना फ्लाइंग स्क्वाड को भी हमने दो गुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों से आग्रह है कि किसी गलत चीज का प्रयोग ना करें। सभी केंद्र जो गांव में भी हैं उनके सरपंचों से भी अनुरोध किया गया है कि वह भी अपनी फ्लाइंग स्क्वायड बनाकर उनके ऊपर निगरानी रखें।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अच्छी तरह परीक्षा चल रही है। कहीं कोई पर्ची या नकल की शिकायत नहीं मिली है। अभी तक यह भी कोई खबर नहीं है कि कोई यहां पर नकल करवाने की कोशिश भी कर रहा है। सभी फ्लाइंग स्क्वायड उसमें चाहे पुलिस हो या दूसरे महकमे में सभी पूरी तरीके से मुस्तैद हैं और कहीं पर कोई नकल नहीं हो रही है।