
file photo source: social media
शराब के नशे में दिया गया वारदात को अंजाम
झज्जर (विनीत नरूला), 6 मार्च। झज्जर के गांव दूबलधन के पान्ना किरमाण में नशे में धुत एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आरोपी ने मृतक के साथ अपने ही खाली प्लाट में पहले शराब पी और बाद में उसी दौरान हुए विवाद में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। मृतक की पहचान गांव दूबलधन किरमाण के सोनू के तौर पर हुई है।
बताया गया है कि घटना के बाद सोनू की लाश गांव की एक गली में पड़ी हुई मिली। सोनू के शरीर पर चोट के निशान थे। हत्या का आरोप गांव के ही सुरेंद्र पर लगा है। बताया गया है कि सोनू और सुरेंद्र ने पहले शराब पी थी और उसी दौरान उनमें आपस में कहासुनी हो गई। परिजनों ने हत्या की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद बेरी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया। परिजनों की आशंका पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र से पूछताछ शुरू की है। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया है। सोनू की हत्या किए जाने के पीछे असली कारण क्या रहे पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। मामले की असली सच्चाई क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होने की संभावना है। पुलिस मामले को हर एंगल से जोड़कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।