Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 मई। फरीदाबाद जिला जेल नीमका में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 35 वर्षीय सोहनपाल पलवल के गांव सुजवाड़ी के रहने वाला था। परिजनों के अनुसार उनको जेल से फोन आया तो पता चला की सोहनपाल की जेल में तबीयत खराब होने की वजह से सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने जिला जेल के अधिकारियों और अस्पताल प्रसाशन पर इलाज समय पर ना कराने और इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोहनपाल जिला जेल नीमका में बंद था। दरअसल बीते 16 मई को रोडवेज विभाग के बल्लभगढ़ डिपो में डीजल की हेराफेरी करने के मामले को लेकर सोहनपाल को जेल भेज गया था। परिजनों के अनुसार वो बीती शाम ही उससे जेल में मिलने गए थे। तब सोहनपाल ने हलके बुखार की शिकायत की थी, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब नहीं बताई थी। उससे मिलने के बाद वे घर चले आए। अचानक आज सुबह लगभग 4 बजे जेल से फोन आया कि सोहनपाल की तबीयत खराब होने के बाद उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सोहनपाल की तबीयत खराब थी तो जेल प्रसाशन ने सही वक्त पर इलाज क्यों नहीं कराया और अगर अस्पताल में डॉक्टर सही इलाज करते तो उनका बेटा बच सकता था।
वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि 16 मई को सोहनपाल जोकि विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था को झूठे डीजल की हेराफेरी के मामले में जेल भेज दिया था। आरोप लगने के बाद हमने हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद विभाग को 11 लाख रुपये जमा करवा दिए थे। इस पूरे मामले को निपटाने की एवज में चंडीगढ़ में बैठे एक उच्चाधिकारी के शख्स को भी ढाई लाख रुपये रिश्वत के भी दिए थे। उसके बावजूद भी रोडवेज विभाग के मुख्यप्रबंधक बल्लभगढ़ ने उनके बेटे को जेल भिजवा दिया था। आज उन्हें फोन आया था कि उनके बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे अस्पताल लाया गया है और वहां पर सोहनपाल की मौत हो गई है। फिलहाल परिजन जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी डॉक्टरों के बोर्ड का गठन कर दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण पता चलेगा कि आखिर सोनपाल की मौत कैसे हुई।
इस बीच, सदर थाना बल्लभगढ़ के जांच अधिकारी ने बताया कि आज उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी नीमका जेल में बंद कैदी की तबीयत खराब हो गई थी। जिसे अस्पताल लाया गया और वहां पर उसकी मौत हो गई। उसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट लिखवाकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष रिपोर्ट पेश की है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर मौत के क्या कारण रहे।



