रेवाड़ी, 30 मई। हरियाणा के रेवाड़ी में जापानी कंपनी में नाइट शिफ्ट लगाने से नाराज कर्मचारी ने गुंडों के साथ मिलकर अपने बॉस पर जानलेवा हमला किया। जिसमें प्रोडक्शन हेड गंभीर रूप से घायल हो गया और कोमा में चला गया। अस्पताल में 7 दिन बाद उसे होश आया। नाराज कर्मचारी ने हमले से पहले मैसेज भेजकर देख लेने की धमकी भी दी थी। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाब पहने 6 लोग प्रोडक्शन हेड को जमीन पर गिराकर रॉड से ताबड़तोड़ हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी प्रोडक्शन हेड दिग्विजय रेवाड़ी पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह साइलेंसर बनाने वाली जापानी कंपनी में साल 2013 से कार्यरत हूं और रेवाड़ी शहर के सेक्टर 3 में रहता हूं। दिग्विजय ने आगे बताया कि प्रबंधन से निर्देश मिलने के बाद मैंने संजय चौहान की नाइट शिफ्ट लगाई थी। जिसके बाद से ही संजय नाराज चल रहा था। वह बार-बार अन्य कर्मचारियों से पूछ रहा था कि उसकी ड्यूटी किसने लगाई है।
दिग्विजय ने बताया कि संजय चौहान को जब मेरा नाम पता चला तो उसने एक कर्मचारी के माध्यम से मुझे मैसेज भिजवाया। इसमें धमकी दी गई कि यह मेरे लिए ठीक नहीं होगा। मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लगा रहा। इसके बाद भी मुझे धमकी वाला मैसेज भेजा गया, लेकिन फिर भी मैंने ध्यान नहीं दिया। दिग्विजय के अनुसार 23 मई शाम को मैं कंपनी से घर लौट रहा था। जैसे ही कैब से उतर कर कुछ कदम चला। उसी समय 2 बाइकों पर 6 नकाबपोश युवक आए और उन्होंने मुझ पर रॉड व डंडों से हमला कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। मैंने फोन पर इसकी सूचना कैब चालक को दी तो वह मुझे अस्पताल लेकर गया। बदमाश जिन बाइकों पर आए थे, उन पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।
दिग्विजय के अनसार, जहां मारपीट की वारदात हुई, वो सेक्टर -3 चौकी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है। बेखौफ बदमाश वारदात का अंजाम देकर आराम से वहां से चले गए। हमले में मैं गंभीर घायल हो गया था। हालत ऐसी थी कि 7 दिन तक मुझे कुछ होश नहीं था। यह कोमा जैसी हालत थी। शुक्रवार को मुझे होश आया तो पुलिस ने मेरे बयान दर्ज किए।
वहीं, मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ललित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 115(2),126(2)351(2),3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।



