
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जुलाई। फरीदाबाद के अरावली वन क्षेत्र स्थित अनंगपुर गांव में आज युवाओं द्वारा जबरदस्त हंगामा करने के बाद नगर निगम प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तोड़फोड़ की कार्रवाई करने के लिए फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन आज भारी दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर यहां पहुंचा था।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीण युवाओं के बीच काफी तीखी बहस हुई। जिसके बाद स्थानीय पार्षद बीरेंद्र भड़ाना मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने की कोशिश करने लगे। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्षद बीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को डर है कि उनके घरों पर तोड़फोड़ होनी है, जिसके डर से यहां ट्रैफिक जाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर निगम के फॉरेस्ट विभाग से बात की है और उन्हें बताया गया है कि केवल चार या पांच फार्म हाउस टूटने है, जिसमें उनका भी एक फॉर्म हाउस है। पार्षद ने कहा कि यदि उसका फार्म तोड़कर गांव के घर बचते हैं तो वह उसके लिए भी राजी हैं।
वहीं, ग्रामीण युवा और लोग नाराज दिखे और उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जेसीबी मशीन भारी दल बल के साथ आई थीं, उससे साफ है उनके मकान टूटेंगे। उन्होंने कहा कि यह जमीन उनके पुरखों के ज़माने की है जिस पर उनका ही हक है। वहीं उन्होंने कहा कि वह सड़कों पर बैठ जाएंगे, लेकिन अपना गांव टूटने नहीं देंगे।