
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जुलाई। ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित तीसरे अंतरविद्यालयी व्यापार शिखर सम्मेलन 2025ः ‘कॉम-क्षेत्र’ एवं ‘उद्भव’ ने नवाचार, सहयोग और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। यह दो दिवसीय आयोजन 18 और 19 जुलाई को संपन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविद्ों को एक साझा मंच प्रदान किया गया, जहां उन्होंने व्यावहारिक व्यापारिक परिदृश्यों का अनुभव किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और श्लोक वाचन के साथ हुई। इसके पश्चात एक शास्त्रीय समूह नृत्य ने समिट का वातावरण सजीव कर दिया। राधिका अग्रवाल और मीत खुराना (वाणिज्य विशेषज्ञ) एवं इशिता दत्ता (मानविकी विशेषज्ञ) ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और प्रबंधन का हृदय से स्वागत किया तथा इस आयोजन को उद्यमशीलता और समस्या-समाधान कौशल के विकास हेतु एक उपयुक्त मंच बताया।
प्रधानाचार्या अलका सिंह ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे स्वयं को भविष्य के नेतृत्वकर्ता एवं नवाचार के वाहक के रूप में देखें। उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समिट के उद्देश्य को रेखांकित किया।
इस शिखर सम्मेलन का केंद्रीय विचार था: ‘आइए नवाचार करें, एकजुट हों और विश्व को प्रेरित करें’। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका, डॉ. सरोज सुमन गुलाटी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव ए. कवास्जी, निदेशक, तकनीकी एवं व्यावहारिक कला, ले कॉर्डन ब्लू, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ने भी छात्रों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस आयोजन में गुरुग्राम, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों के 74 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने 13 चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।
इन प्रतिस्पर्धाओं का मूल्यांकन करने हेतु बीएमयू विश्वविद्यालय, जीडी गोयनका विश्वविद्यालय एवं स्टार्ट अप यू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे।
समापन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद ‘स्नेह झलक (Snapshot)’ शीर्षक से एक दृश्य प्रस्तुति द्वारा दो दिवसीय समिट की झलकियां साझा की गईं – तैयारी के क्षण, चर्चा सत्र, मंच सज्जा और प्रतियोगिताओं की झलकें। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बैंड प्रस्तुति तथा ‘आर्थिक रूप से उन्नत भारत’ पर आधारित समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया, जो विद्यालय की निदेशिका, प्रधानाचार्या और निर्णायकों द्वारा प्रदान किए गए। निर्णायकों ने छात्रों की रचनात्मकता, समर्पण एवं उद्यमिता दृष्टिकोण की सराहना करते हुए इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की।
वरिष्ठ समन्वयक डॉ. सुहैल ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह समिट न केवल नेतृत्व एवं उद्यमशीलता कौशल का संवर्धन करता है, बल्कि सहानुभूति, सतत विकास और वैश्विक दृष्टिकोण को भी प्रोत्साहित करता है – जिससे छात्रों को भावी परिवर्तनकर्ता और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है।