
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली (अजय वर्मा), 20 जुलाई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने आज कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रणदीप सुरजेवाला भूपेंद्र हुड्डा से बदला ले रहे हैं।
सुरजेवाला पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में हरियाणा में गैंगस्टरों का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि भाजपा से पूर्व की सरकारों में गैंगस्टरों को सरकारी संरक्षण प्राप्त होता था। राजीव जेटली ने कहा कि जब से हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनी, तो हमने गैंगस्टरों का सफाया किया।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गुंडों और गैंगस्टरों का लगातार एनकाउंटर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक ऐसा मुख्यमंत्री दिया है जो कि हमेशा मुस्कुराता हुआ लोगों के बीच पहुंचता है पर रणदीप सुरजेवाला को यह बात हजम नहीं हो रही है।
जेटली ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा आंकड़ों की बात करते हैं। 2012 से 2014 की आंकड़े मेरे पास है, उस दौरान सबसे ज्यादा हत्याएं और लूट हरियाणा में हुई थीं।
उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला की दुश्मनी सीधे-सीधे भूपेंद्र हुड्डा से है, उनको उनके खिलाफ प्रेस नोट जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को लेकर जनता को गुमराह करना बंद कीजिए, लोगों के बीच जाकर लोगों से पूछिए कि सरकार किस तरीके से लोगों के बीच पहुंच रही है।