
File photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जून। गुरुग्राम में 5 महिलाओं समेत कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इन सबकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना संक्रमण चपेट में आने वालों में सेक्टर 43 की 47 वर्षीय महिला, सेक्टर 57 का 27 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 46 की 27 वर्षीय महिला, सेक्टर 113 का 36 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 23 का 36 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 38 की 26 वर्षीय महिला, सेक्टर 72। की 29 वर्षीय महिला, सेक्टर 51 की 30 वर्षीय महिला और सेक्टर 57 का 19 वर्षीय पुरुष भी शामिल है।
कोविड-19 की निगरानी कर रहे स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और मरीजों का प्रबंधन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है। निवासियों से सतर्क रहने, सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने और लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित करने की अपील की गई है।
सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने कहा कि सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने को कहा गया है।
नोडल अधिकारी डॉ. जेपी. रजलीवाल ने बताया कि किसी भी मरीज का हाल ही में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी प्रभावित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। लेकिन सभी को सावधानी बरतने को कहा है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक फैलाव के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस और मास्क को अनिवार्य रूप प्रयोग करने को कहा है।