
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मई। गुरुग्राम में बेसहारा गायों के मसीहा आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग की गई एक स्कार्पियो कार भी बरामद की है। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
मालूम हो कि बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा की कल शाम कुछ गुंडों ने उनके कार्यालय में घुसकर बेरहमी से पिटाई की थी। जिसमें बुरी तरह से घायल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आशीष गुरुग्राम की बेसहारा गायों को सड़कों से हटाते हैं। जिसकी वजह से डेयरी संचालकों की आंखों में आशीष शर्मा कई दिन से खटक रहे थे। शाम को हमले से पहले कल सुबह भी गुरुग्राम नगर निगम के साथ बेसहारा गायों को सड़कों से हटाते वक्त डेयरी संचालकों ने आशीष वर्मा पर हमला किया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई की गई थी।
पुलिस से मिली जानकाी के अनुसार इस मामले में कल पुलिस थाना बादशाहपुर को लड़ाई-झगड़े में घायल होने के बाद आशीष को पार्क हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के संबंध में एक सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर एमएलआर के अनुसार आशीष के सिर, हाथ, पैर व शरीर में कई जगह चोंटे लगी हुई थी। इस दौरान आशीष ने अपने एक परिचित के माध्मय से एक शिकायत लिखवाकर पुलिस को दी, जिसमें पीड़ित ने बतलाया कि वह (पीड़ित आशीष) केडिया कॉम्प्लेक्स सेक्टर-69 में अपने कार्यालय पर अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था। शाम को लगभग 4.20 बजे 5/7 लड़के मेरे कार्यालय के अंदर घुस आए, जिनके पास लाठी-डंडे भी थे। उन लड़कों ने उसके व उसके साथियों के साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर एक स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर भाग गए। इस शिकायत पर पुलिस थाना बादशाहपुर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नवीन निवासी रिठौज (गुरुग्राम), नरेश निवासी अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी भौंडसी, गुरुग्राम तथा मोनू उर्फ मनोज निवासी गाँव रिठौज (गुरुग्राम) के रूप में हुई है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता कि आशीष शर्मा व आरोपियों के बीच गायों का रेस्क्यू करने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिस बात को लेकर उन्होंने ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस तीनों से इस मामले के अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।