
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले एक बैंक में कार्यरत था और उसने नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी बना ली थी। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम ने 2 जुलाई को स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा खासा मुनाफे का लालच देकर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिकेत वारक्षणे (उम्र-28 वर्ष) निवासी सी-89/5 नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र नरौरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी मकान नंबर 32 ब्लॉक-एल तीसरी मंजिल लाजपत नगर-2 नई दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वर्ष-2020-2021 के दौरान आरोपी निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसी दौरान इसकी मुलाकात शिकायतकर्ता से हुई थी। अनिकेत ने शिकायतकर्ता को मचुअल फंड में निवेश करने का सुझाव दिया था। जिसके बाद शिकयतकर्ता को मचुअल फंड में निवेश करने से मुनाफा भी हुआ था। उसके बाद अनिकेत ने बैंक की नौकरी छोड़कर एक स्टॉक इंवेस्टमेंट ट्रेडिंग कंपनी में काम किया और वर्ष-2025 में अनिकेत ने अपनी खुद की स्टॉक इंवेस्टमेन्ट ट्रेडिंग कंपनी खोल ली और उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता को 25 लाख रुपये निवेश करके प्रतिमाह करीब 52 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया। रुपये निवेश करने के बाद अनिकेत ने शिकायतकर्ता को कोई रुपये नहीं दिए।