Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 सितंबर। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज जेन-जेड को लेकर कहा कि युवा सोशल मीडिया का प्रयोग आरोप-प्रत्यारोप लगाने की जगह समस्याओं के हल के लिए करें। उन्होंने कहा कि युवा पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में योगदान दें।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान करने पर उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं, रक्तदान करने की महिमा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 27 वर्ष पहले डॉक्टर ओपी भल्ला ने यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी और प्रतिभावान गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम किया। वहीं उन्होंने कहा कि आज उनकी माता की भी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि आज उनके बच्चों ने डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन के तहत जहां रक्तदान शिविर लगाया। वहीं, अन्नदान और अन्य सामाजिक कार्य करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
कैपिटल मंत्री ने कहा कि अपने जीवन के कार्यकाल में उन्हें दिवंगत डॉक्टर ओपी भल्ला से जहां मार्गदर्शन मिला वहीं उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला और आज उनके बच्चे उनकी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। जेन-जेड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप लगाना बड़ा आसान काम है, की सरकार ऐसा नहीं कर रही, वैसा नहीं कर रही। मैं उन युवाओं को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का 2047 का जो संकल्प लिया है। युवा आरोप लगाने की बजाय समस्याओं का निराकरण करने का काम करे। इस अवसर पर 37000 किलो राशन भी वितरित किया गया।
वहीं, इस मौके पर यूनिवर्सिटी के संस्थापक दिवंगत डॉक्टर ओपी भल्ला के पुत्र अमित भल्ला ने कहा कि 27 वर्ष पहले उनके पिता ने इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी और आज उन्हें याद करने का दिन है। जिसको लेकर आज सैकड़ों की तादाद में रक्तदान शिविर में रक्तदाता रक्त का दान कर रहे हैं और इनमें ऐसे रक्तदाता भी शामिल हैं। जिन्होंने 100 बार से ज्यादा बार रक्त का दान किया है। जिन्हें कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 37000 किलो राशन भी वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज ओपी भल्ला फाउंडेशन के साथ जहां तमाम एनजीओ जुड़े हुए हैं वहीं, बड़ी-बड़ी संस्थाएं भी इस फेडरेशन के साथ मिलकर समाज सेवा का काम करती हैं।
उधर, इस मौके पर हजारों छात्र-छात्राओं ने दिल खोलकर रक्तदान किया। जिनमें कई छात्र-छात्राएं ऐसी भी थी जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। उन्होंने बताया कि आज पहली बार रक्तदान करके उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है और उनका यह रक्त किसी की जान बचाएगा।



