
10 साल से कंडम घोषित है इमारत
यात्रियों को नहीं मिल पा रही हैं बुनियादी सुविधाएं
‘जल्द बनाएंगे सुंदर बस अड्डा‘
‘तब तक यात्रियों को मिल पाए सुविधाएं इस पर देंगे ध्यान‘
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। आज अचानक गुरुग्राम बस स्टैंड पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज वहां के हालत देखकर काफी व्यथित नजर आए। विज ने यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिसपर भी उन्होंने असंतोष जताया। 10 साल पहले गुरुग्राम बस स्टैंड की इमारत को कंडम घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद से यहां के हालत बद से बदतर होते चले गए। विज ने इन बातों पर गौर किया और बताया कि जल्द ही यहां पर एक सुंदर बस स्टैंड का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक यहां बस स्टैंड नए स्वरूप में नहीं आ जाता तब तक यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम बस स्टैंड पर पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। गुरुग्राम बस स्टैंड को पिछले 10 साल से कंडम घोषित किया हुआ है। इसी के चलते वहां तमाम सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। अचानक यहां पहुंचे विज ने बस स्टैंड की हालत को देखकर कहा कि मैं काफी निराश हूं। मिलेनियम सिटी के लोगों को इस तरह का बस स्टैंड मिला हुआ है, उससे मन को काफी पीड़ा पहुंचती है। फिलहाल हमारी सरकार ने इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा अनिल विज ने तमाम अधिकारियों को भी आदेश जारी दिए कि फिलहाल बस स्टैंड पर जो लोगों को सुविधा मिल सके उसका इंतजाम कराया जाए।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम बस स्टैंड की इमारत पूरी तरह से कंडम घोषित है, लेकिन इसमें कुछ ऐसा क्षेत्र है, जहां लोगों को सुविधा दी जा सकती है और इसके तमाम इंतजाम तुरंत करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। विज ने यह भी सुनिश्चित किया कि विभाग की तरफ से यहां तुरंत प्रभाव में ऐसे कार्य कराए जाएं जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो। यही नहीं बस स्टैंड पर जो भी खाद्य सामग्री मिल रही है वह भी लोगों को उचित रेट पर मिले इसको लेकर अधिकारी खुद देखरेख करे।