
गुरुग्राम में नगर निगम का बड़ा एक्शन
छापा मारकर जब्त की 346 किग्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक
एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया
प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी मुहिम
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मार्च। नगर निगम गुरुग्राम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के व्यापार में लिप्त एक व्यापारी के यहां छापा मारा। यह कार्रवाई बादशाहपुर-कादरपुर रोड स्थित यादव ट्रेडर्स पर की गई, जहां से कुल 346 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया।
नगर निगम अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि छापे के दौरान प्रतिबंधित सामग्री का भंडारण और बिक्री की जा रही थी, जिसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
वहीं, नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ बलप्रीत सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी, ताकि शहर में प्लास्टिक प्रदूषण को रोका जा सके।