
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। सेक्टर-44 इंस्टीट्यूशनल एरिया को वन-वे करने के लिए ट्रायल शनिवार से शुरू होगा। ट्रायल एक महीने तक चलेगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो इसको पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जाएगा और गूगल मैप को भी इसे अपडेट करने के लिए सूचना दी जाएगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेंद्र कौर की देखरेख में सेक्टर-44 इंस्टीट्यूशनल एरिया को वन वे करने के लिए बुधवार को सेक्टर-44 ऑनर्स एसोसिएशन ने आग्रह किया। इस क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। जिस पर यातायात निरीक्षक अशोक कुमार ने आरएसओ केशिका दीवानी, शिव कुमार बाली, गिरीश गुप्ता, शिवा और रिटायर्ड ब्रिगेडियर दीपक कपूर, ऑनर्स एसोसिएशन सेक्टर-44 के सदस्यों के साथ मीटिंग करके सभी की सहमति से निर्णय लिया कि लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सेक्टर-44 इंस्टीट्यूशनल एरिया वाले रास्ते को वन-वे किया जाना चाहिए। इससे वाहनों का आवागमन सुगमता और सफलतापूर्वक सुचारू रूप से कराया जा सके।
यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आरएसओ टीम और एसोसिएशन मेंबरों की सहायता से इस एरिया का वन वे रूट प्लान तैयार किया जा चुका है। जिसका ट्रायल शनिवार से शुरू किया जाएगा।
आमजन की सुविधा और जानकारी के लिए सेक्टर-44 इंस्टीट्यूशनल एरिया में वन-वे शुरू करने के संबंध में बैरिगेटिंग और दिशासूचक बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में कंपनी कर्मचारियों, एसोसिएशन सेक्टर-44 के लोगों व मेंबरों को पहले ही वन-वे के बारे में सूचित किया जा चुका है। उपरोक्त वन-वे एरिया में टूटी सड़कों की मरम्मत और अवरोधों को हटाने के लिए जीएमडीए से पत्राचार किया गया है।
वन-वे इंस्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर-44 का ट्रायल 1 महीने तक किया जाएगा। इस वन-वे को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की कंपनियों की ओर से मदद के लिए यातायात मार्शल भी लगाए जाएंगे। सफल होने पर इस वन-वे रूट मैप को गूगल पर अपडेट भी कराया जाएगा।