
Kailash Kher with his Guru and Mentor Sh. Sudhanshu Bahuguna (photo source: social media)
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए कलाग्राम के मासिक आयोजन ‘चाय चौपाल‘ में इस बार प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सुधांशु बहुगुणा अपनी प्रस्तुति देंगे। ‘चाय चौपाल‘ का आयोजन में इस बार सेक्टर 29 स्थित एम्फीथिएटर कलाग्राम में 19 अप्रैल को होगा।
कलाग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि शास्त्रीय गायक सुधांशु बहुगुणा का कला एवं संगीत में चार दशकों का अनुभव है। वे ध्रुपद, ठुमरी और चौती की प्रस्तुति देंगे। पं. विनय चंद्र मौद्गल्य व पं. एल. के. पंडित के शिष्य रहे बहुगुणा लोकप्रिय गायक कैलाश खेर के गुरु भी रह चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 1989 में स्थापित उनके संगीत समूह ‘स्वर तृष्णा’ ने देशभर में अपनी विशिष्ट कोयर शैली की पहचान बनाई है।
शिखा गुप्ता ने बताया कि चाय चौपाल 19 अप्रैल की शाम छह बजे आरंभ होगी और इस आयोजन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। शास्त्रीय संगीत में रूचि रखने वालों के लिए यह एक अच्छा आयोजन साबित होगा।
Kailash Kher with his Guru and Mentor Sudhanshu Bahuguna