
पृथ्वी दिवस पर विशेष अभियान
दो स्कूलों में लगाए दाना-पानी के नेस्ट और सिखाया बर्ड फीडर बनाना
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अप्रैल। नवकल्प फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सप्ताह भर के कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन ने सेक्टर 45 स्थित राव रामसिंह पब्लिक स्कूल और सोहना रोड के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
राव रामसिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नवकल्प फाउंडेशन की टीम से मीनाक्षी सक्सेना ने बच्चों को पक्षियों की सुरक्षा, उनके लिए दाना-पानी रखने और बर्ड फीडर बनाने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गर्मियों में पक्षियों को भोजन और पानी की कमी से होने वाली परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उनकी मदद करने का आग्रह किया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक बर्ड फीडर बनाना सीखा और स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों पर दाना-पानी के पात्र स्थापित किए। प्रधानाचार्या संतोष धीमान और विद्यालय संचालक डॉ. जगदीश यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
उसी क्रम में, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड में भी दाना-पानी के नेस्ट लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सजीता अय्यर, स्कूल के पूर्व छात्र और फिल्म निर्माता मनन कथूरिया, मर्चेंट नेवी ऑफिसर अमितेश यादव, सांची दहिया और अन्य छात्रों ने मिलकर यह कार्य किया। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डॉ सुनील आर्य और आर्किटेक्ट दीपांशु भी इस प्रयास में शामिल रहे। प्रिंसिपल सजीता अय्यर ने नवकल्प फाउंडेशन के इस अभियान को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह बच्चों में पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण के मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डॉ सुनील आर्य ने बताया कि उनका फाउंडेशन स्कूली बच्चों में पर्यावरण और पक्षियों के प्रति प्रेम विकसित करने के उद्देश्य से ‘दाना पानी नेस्ट‘ अभियान चला रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पक्षियों का संरक्षण पर्यावरणीय संतुलन, जैव विविधता और मानव कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है और उनके आवासों की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। नवकल्प के अध्यक्ष अनिल आर्य ने दोनों स्कूलों के सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नवकल्प फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।