
‘स्वच्छ हरियाणा और प्लास्टिक मुक्त अभियान‘ के तहत पौधारोपण कार्यक्रम
राव नरबीर सिंह ने की सभी से दो पौधे लगाने की अपील
गुरुग्राम के हयातपुर में लगाए 1100 पौधे, लिया पॉलिथीन मुक्त हरियाणा का लिया गया संकल्प
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जून। हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिले के हयातपुर गांव में ‘स्वच्छ हरियाणा’ और ‘प्लास्टिक मुक्त अभियान‘ के अंतर्गत् आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर ‘एक वृक्ष मां के नाम’ थीम के तहत 1100 पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया और उपस्थित नागरिकों को पॉलिथीन मुक्त हरियाणा का संकल्प दिलाया गया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण केवल सरकार का दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आगामी मॉनसून में हर व्यक्ति दो पौधे अवश्य लगाए – एक अपने लिए और दूसरा अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए। यह न केवल हमारे पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की नींव रखेगा।
उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि पौधारोपण का उद्देश्य मात्र पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी है। इसलिए पौधारोपण करते समय नागरिक ऐसे स्थलों का चयन करें जहां वे आगामी पांच साल तक पौधों की देखभाल सुनिश्चित कर सकें।
राव ने कहा कि हरित क्षेत्र किसी भी क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक को बेहतर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतम हरित क्षेत्र का सृजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हवा, पानी और भोजन ये तीनों मानव जीवन के आधार स्तंभ हैं। यदि इनमें से कोई भी तत्व दूषित होता है, तो उसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसीलिए स्वच्छ वातावरण की दिशा में ठोस कदम उठाना समय की मांग है।
प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम के लिए जनभागीदारी का किया आह्वान
कैबिनेट मंत्री ने प्लास्टिक व पॉलीथीन के दुष्प्रभावों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन शहर की सीवरेज व्यवस्था को बाधित करती है, जिससे जलभराव, जल-प्रदूषण और नागरिकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए जन जागरूकता और सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। इसके लिए आमजन की सहभागिता और जीवनशैली में परिवर्तन की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पॉलीथीन का प्रयोग बंद करें और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाएं। कैबिनेट मंत्री ने अभियान में आरडब्ल्यूए से भी सहभागिता का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद रुचि पुरषोत्तम कौशिक और खेड़की दौला मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम कौशिक भी मौजूद थे।