
मानेसर, 19 जनवरी। नगर निगम ने आज गांव भांगरौला में प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन कैंप आयोजित किया। गांव में लाल डोरा के भीतर कुल 370 प्रॉपर्टी शामिल हैं। शिविर का लगभग 150 लोगों ने लाभ उठाया। सोमवार को गांव नाहरपुर कासन की एससी चौपाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आयुक्त रेनू सोगन के दिशानिर्देश में नगर निगम इस प्रकार के कैंप आयोजित कर रहा है। सरकार की योजना है कि प्रदेश में सभी प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफाइड हो। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत् आने वाली प्रॉपर्टी मालिक नगर निगम कार्यालय पहुंचकर भी इस काम को करवा सकते हैं। जो लोग नगर निगम कार्यालय तक नहीं आ सकते, ऐसे लोगों के लिए नगर निगम की ओर से गांव, सेक्टर और सोसाइटियों में सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी दौरान प्रॉपर्टी मालिक लाल डोरा स्वामित्व प्रमाणपत्र योजना के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा अब तक 71 लोगों को लाल डोरा स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।