Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जुलाई। गुरुग्राम जिले में वर्ष 2025-26 के लिए भूमि के कलेक्टर रेट का निर्धारण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस संबंध में प्रस्तावित कलेक्टर रेट की तहसीलवार सूची जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पोर्टल gurugram.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, ताकि आमजन इन दरों को देखकर अपनी राय दे सकें।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिलेवासियों को इन प्रस्तावित रेट्स के प्रति अपनी आपत्ति अथवा सुझाव देने का पूरा अवसर दिया गया है। आमजन 31 जुलाई तक अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलावासी भूमि से संबंधित अपने सुझाव समय पर दें, जिससे नए कलेक्टर रेट ज्यादा पारदर्शिता और न्यायसंगत प्रक्रिया के तहत तय किए जा सकें।
जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव ने बताया कि नागरिक अपनी आपत्तियाँ या सुझाव संबंधित तहसील, उप-तहसील कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल, कक्ष संख्या 212 में भी आवेदन दिए जा सकते हैं। आपत्ति व सुझाव के लिए 31 जुलाई की दोपहर एक बजे तक समय सीमा निर्धारित की गई है।
जिलावासियों की सुविधा के लिए ईमेल के माध्यम से भी अपनी आपत्ति/सुझाव भेज सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक ईमेल drogrg@hry.nic.in पर ईमेल के जरिए भी आपत्ति या सुझाव दिया जा सकता है।