
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर की टीम ने आज राजेंद्रा पार्क थानाक्षेत्र के अंतर्गत् तोड़फोड़ और सीलिंग अभियान चलाया। टाइगर के बुलडोजर ने धनकोट गांव में साढ़े नौ एकड़ में बनी चार अनधिकृत कॉलोनियों में 18 चारदीवारी, एक निर्माणाधीन ढांचा, बिक्री के लिए उपयोग किए जा रहे दो Pota Cabin और पूरी CC Road को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टाइगर की टीम ने लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी Habitat के stilt area में बने एक अवैध कार्यालय को सील किया।