
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने आज फर्रुखनगर शहरी क्षेत्र के दो गांवों में बनी 2 अनधिकृत कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। ये दोनों गांव फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत् आते हैं। टाइगर के बुलडोजरों ने करोला गांव में 3 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 30 डीपीसी, 4 चारदीवारी और मिट्टी की बनी सड़क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
वहीं, बुलडोजरों ने पातली हाजीपुर गांव में 1.5 एकड़ में बनी 1 अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिसमें 1 निर्माणाधीन मकान और पूरे सड़क नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया गया।