
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अगस्त। गुरुग्राम में 8 दुकानों को दस्तावेज नहीं दिखा पाने के बाद सील कर दी गया। सोहना नगर परिषद ने दुकानों को सील करने से पहले इनको नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब नहीं दिया गया था, जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई।
सोहना नगर परिषद ने दुकानों आज अवैध रूप से निर्मित 8 दुकानों को सील कर दिया। सोहना नगर परिषद ने यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुरेश शर्मा की निगरानी में की गई। मौके पर महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, ये सभी दुकानें गांव क्षेत्र में बिना किसी वैध नक्शे और स्वीकृति के अवैध रूप से बनाई गई थीं। परिषद ने इन दुकानदारों को अप्रैल में नोटिस जारी कर जरूरी डॉक्यूमेंट देने और निर्माण वैध कराने के निर्देश दिए थे, परंतु दुकानदारों ने न तो कोई उत्तर दिया और न ही डॉक्यूमेंट जमा कराए।
बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिषद ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील करने का फैसला किया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की ओर से विरोध भी देखने को मिला। कुछ दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम से बहस करने की कोशिश की और काम में बांधा डालने का प्रयास किया।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से स्थिति को संभालते हुए भीड़ को समझाकर शांत किया और अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या हंगामा नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी दुकानदार के पास वैध नक्शा, निर्माण की अनुमति अथवा कोई अन्य वैध डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं था। इसलिए नियमानुसार आठों दुकानों को सील कर दिया गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बी.ए. संदीप राठी ने बताया कि परिषद अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी ऐसे निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यू
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।