
image file source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अगस्त। गुरुग्राम में एक हाइड्रा क्रेन ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। क्रेन का टायर छात्र के ऊपर से गुजरने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के वक्त छात्र स्कूल से लौट रहा था। हादसे के बाद से चालक फरार है।
हादसा सेक्टर 37 थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान मोहम्मदपुर झाड़सा के 17 वर्षीय संजेश के रूप में हुई है। संजेश खेड़की दौला के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। वह रोजाना साइकिल से स्कूल जाता था। स्कूल से वापस लौटते समय द्वारका एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास एक हाइड्रा क्रेन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। क्रेन का टायर संजेश के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद क्रेन ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने घायल संजेश को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि क्रेन ड्राइवर की लापरवाही से उनके बेटे की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।