
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 24 अगस्त। फरीदाबाद में बढ़ौली गांव के पास मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एसयूवी कार सवार ने ट्रैक्टर ट्राला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रैक्टर ट्राला के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर चालक व उसमें सवार एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में गलती किसकी है फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। ट्रैक्टर वाले की या फिर एसयूवी चालक की। वहीं, पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।