
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अगस्त। ओसियन सेवन बिल्डटेक के मालिक बिल्डर स्वराज सिंह यादव के घर के बाहर आज हजारों घरखरीददार धरना दे रहे हैं। धरना एक्सप्रेस-वे टॉवर्स गुरुग्राम बायर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है।
एसोसिएशन का आरोप है कि ओसियन सेवन बिल्डटेक (ओएसबी) ने गुरुग्राम के सेक्टर 109 में एक्सप्रेस-वे टॉवर्स के नाम से अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत् 2016 में लॉन्च की थी। लेकिन बिल्डर स्वराज सिंह यादव ने 9 साल बीत जाने पर भी अभी तक काम पूरा नहीं किया और खरीददारों से लिए गए पैसे हड़प गया। इससे परेशान लगभग सभी तीन हजार खरीददार आज सेक्टर 57 स्थित ‘द लीजेंड’ सोसाइटी के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं।