
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 सितंबर। नगर निगम गुरुग्राम ने मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित अनामिका एन्क्लेव में स्थित एक रिहायशी इमारत को ढहा दिया। इस इमारत में करीब 50 घर बने हुए थे। इस अनधिकृत निर्माण की शिकायत जावित्री सांगी ने की थी। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया की देखरेख में इस इमारत को ढहाया गया। इस दौरान उनके साथ संयुक्त अभियंता प्रदीप शर्मा, रोहित, अंकित कपूर और वरुण भी वहां मौजूद थे।