Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 30 नवंबर। गुरुग्राम में लाड़ो लक्ष्मी योजना का पंजीकरण शुरू हो गया है। नगर निगम कार्यलय में योग्य लाभाथियों को पंजीकरण किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की लाड़ो लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण एक योजना है। इसका लाभ एक लाख चालीस हजार से कम परिवारिक आय वालों को मिलेगा।
हरियाणा सरकार की महिला उत्थान को लेकर लागू की गई लाड़ो लक्ष्मी योजना के लिए योग्य लाभार्थियों का पंजीकरण करने का कार्य नगर निगम की टीम द्वारा शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि लिस्ट में शामिल सभी योग्य लाभार्थीयों को इसकी सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही जो लोग कार्यलय आने में असमर्थ है उनका पंजीकरण घर-घर जाकर भी किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि इस योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थी प्राप्त कर सके।
अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ ऐसे परिवार उठा सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख 40 हजार या इससे कम है।



