जाम की वजह बन रहे थे ये अवैध टैंकर
धनकोट फरुखनगर मार्ग को किया जाम फ्री
जाम का सबब बनने वाली सभी बाधाओं को दूर कर किया गया हैः एसएचओ
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 नवंबर। गुरुग्राम में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पानी के टैंकर माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। धनकोट नहर के पास बने रोड पर पिछले कई दिन से लगातार जाम लग रहा था, जिसकी वजह थे ये अवैध पानी के टैंकर। रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लगता था, जिससे स्थानीय लोगों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल बसों तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेंद्रा पार्क थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया।
एसएचओ राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए करीब 8 अवैध पानी के टैंकरों को जब्त किया और उनके चालान काटे। पुलिस की यह कार्रवाई टैंकर माफियाओं के लिए बड़ा झटका साबित हुई है, जो लंबे समय से इस इलाके में अवैध तरीके से पानी सप्लाई का कारोबार चला रहे थे। कार्रवाई के बाद वो पूरा रोड जाम-फ्री कर दिया गया है, जहां रोज वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहती थीं।
एसएचओ राजेश ने बताया कि धनकोट नहर के पास यह रास्ता बेहद व्यस्त रहता है, इसलिए भविष्य में अवैध टैंकरों की वजह से जाम न लगे, इसके लिए उन्होंने धनकोट चौकी इंचार्ज को लगातार मॉनिटरिंग के आदेश दिए हैं। साथ ही, वे खुद भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



