गुरुग्राम, रेवाड़ी और नारनौल के बच्चों ने नृत्य व समूह गीत से सजाया सांस्कृतिक मंच
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 के दूसरे दिन भी बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। गुरुग्राम, रेवाड़ी और नारनौल जिले से पहुंचे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस बाल महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरती जिला बाल कल्याण अधिकारी सोनीपत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।

मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं।
आज की प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी, गुरुग्राम और नारनौल के जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों ने सोलो क्लासिकल डांस (समूह 2, 3, 4) तथा देशभक्ति समूह गीत (समूह 2, 3, 4) में उत्साहपूर्वक भाग लिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
निर्णायक मंडल में नरेंद्र (मोंटी शर्मा), वंशिका, मानशी, रोजा, मोहित शर्मा, डॉ. संदीप मैहरा, वीरेंद्र सेहरा और राहुल मल्होत्रा शामिल रहे। मंच संचालन सतीश कुमार और मनोज कुमार (शिक्षाविद) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बाल गृह के बच्चे तथा जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। तीन दिवसीय बाल महोत्सव 3 से 5 दिसंबर तक सिविल लाइन्स स्थित जॉन हॉल में आयोजित किया जा रहा है।



