Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ चरस (सुल्फा) समेत 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 109.98 ग्राम अवैध चरस (सुल्फा) और वारदात में प्रयोग 1 कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने कल नजदीक सेक्टर-37डी से कार में सवार 1 व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ चरस (सुल्फा) समेत पकड़ा। जिसकी पहचान जयवीर (उम्र-45 वर्ष) निवासी गोल चक्कर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। कार सवार आरोपी के पास से 109.98 ग्राम अवैध चरस (सुल्फा) बरामद होने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-10 में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि जयवीर गुरुग्राम-दिल्ली में टैक्सी चलता है और इसके पास से बरामद अवैध मादक पदार्थ चरस) (सुल्फा) उसने जींद (हरियाणा) से किसी व्यक्ति से 20 हजार रुपये में खरीदा था तथा इसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की फिराक में था, परंतु गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त जयवीर को आज अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।



