Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 दिसंबर। लेडी फ़्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल सोहना में आयोजित इंटर-ब्रांच वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025 उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। सोहना, बसई और मदनपुरी शाखाओं की टीमों ने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरकर अपने खेल से दर्शकों का मन जीता। सुबह 10.30 बजे शुरू हुए मुकाबले दोपहर 2 बजे तक चले और पूरे समय मैदान तालियों और जयकारों से गूंजता रहा।
प्रतियोगिता की शुरुआत से ही खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और संयम का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठे साथी छात्र-छात्राओं का उत्साह भी कम नहीं था, जो हर अंक पर अपनी टीम का जोश बढ़ाते दिखे। कुल छह मैच खेले गए, जिनमें लड़कियों व लड़कों दोनों के फाइनल मुकाबले खास आकर्षण का केंद्र रहे।



लड़कियों के फाइनल में सोहना और मदनपुरी की टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन सोहना की टीम ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। सधे हुए सर्व और बेहतरीन तालमेल के सहारे उन्होंने 12 अंकों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
लड़कों का फाइनल इससे भी अधिक रोमांचक रहा। सोहना और बसई की टीमें आख़िरी सेट तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती रहीं। मैच उतार-चढ़ाव से भरा था और हर अंक पर दर्शक सांसें थामे बैठे थे। निर्णायक क्षणों में सोहना के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम दिखाते हुए दो अंकों की नजदीकी बढ़त से मुकाबला जीत लिया।
समापन समारोह में स्कूल की निदेशक अरुणा डांग ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल जैसे खेल बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं। अरुणा डांग ने यह भी कहा कि स्कूल आने वाले वर्षों में खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
इस दौरान दोनों वर्गों में सोहना शाखा की जीत से पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल रहा।



