
गुरुग्राम: (GURUGRAM NEWS) गुरुग्राम पुलिस की ओर से नशा मुक्त अभियान के तहत विभिन्न कैंपेन चलाए जाते रहे हैं। इसके तहत युवाओं को खेल से जोड़ना, गांव चौपाल पर आमजन को नशे के प्रति जागरूक करना, विशेष कैंपेन चलाकर नशीला पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई करना, डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी लेना जैसे अभियान शामिल हैं।
पुलिस ने जिला मानेसर के कुछ गांवों जिनमें पिछले करीब एक साल से किसी व्यक्ति को नशा संबंधी सामग्री बेचते हुए नहीं पाया गया। उन गांवों को पुलिस ने नशामुक्त गांव घोषित किया गया है। पुलिस उपायुक्त मानेसर के प्रयास से चौकी हेलीमंडी के अंतर्गत आने वाले छह गांवों ब्राह्मणवास, मंगवाकी, छिल्लरकी, नूरगढ़, बृजपुरा व हुसैनका को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मानेसर ने प्रत्येक गांव जाकर ग्रामीणों को बधाई दी व नशे को गांव व युवा से दूर बनाए रखने के लिए जागरूक नागरिक के रूप में जिम्मेदारी लेने व पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नशे के प्रतिकूल प्रभाव व आर्थिक और स्वास्थ संबंधी नुकसान बारे बताया और नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों से जुड़ने का संदेश दिया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी, प्रबंधक थाना पटौदी, प्रभारी चौकी हेलीमंडी व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।