
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जुलाई। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए वह गौरव का क्षण रहा, जब गुरुग्राम पुलिस के SI राजबीर ने पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता Bench-Press व Push-Pull में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 1 Silver Medal व 1 Bronze Medal जीतकर देश का नाम रोशन किया।
SI राजबीर ने 45+ आयुवर्ग में 93 किलोग्राम भारवर्ग की Bench-Press स्पर्धा में कुल 170 किलोग्राम व Push-Pull स्पर्धा में कुल 235 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
SI राजबीर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल, तहसील गोहाना के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार सहित फरीदाबाद में रहते हैं। वे वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नियुक्त हुए थे और वर्तमान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के कार्यालय की सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात हैं।
SI राजबीर के नाम अब इन दो मेडल के साथ कुल 3 इंटरनेशनल मेडल हो चुके हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका में मई-2023 में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने 1 Bronze मेडल जीता था। SI राजबीर 3 Silver व 1 Bronze सहित 4 नेशनल मेडल और 30 गोल्ड, 8 Silver व 4 Bronze सहित 42 राज्यस्तरीय मेडल भी जीत चुके हैं।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस उपलब्धि के लिए SI राजबीर को बधाई दी है।