Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने नशा तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम है। नशे को च्यवनप्राश-लड्डू आदि के डिब्बों में भर कर पार्सल से इसे USA भेजा जा रहा था। इसकी सप्लाई डंकी रूट से USA गए लोगों को की जा रही थी और मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। आरोपी के बैंक खाते में एक साल में 66 लाख रुपये का संदिग्ध लेन देन मिला है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी की डिटेल्स पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स विभाग तथा IB से साझा की है।
यह गिरफ्तारी अपराध शाखा सेक्टर-40 प्रभारी ललित कुमार की टीम ने की है। 25.05.2023 को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को DHL एक्सप्रेस कंपनी उद्योग विहार गुरुग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी कंपनी के एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल में अवैध मादक पदार्थ होने की आशंका है। सूचना मिलते ही बोर्ड हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की विशेष टीम तुरंत DHL एक्सप्रेस कार्यालय पहुँची। जहाँ कंपनी के सिक्योरिटी एवं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वीरेंद्र ने बताया कि DHL कंपनी द्वारा विदेशों में भेजे जाने वाले प्रत्येक पार्सल की एक्स-रे मशीन से जांच की जाती है। जांच के दौरान एक संदिग्ध पार्सल में नशीला पदार्थ होने की आशंका है। नियमानुसार संबंधित राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया, जो तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और विधिवत कार्रवाई के निर्देश दिए। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर द्वारा संदिग्ध गत्ता डिब्बा खोला गया। जिसमें कुछ जोड़ी कपड़े च्यवनप्राश के 2 डिब्बे (प्रत्येक 1 किलोग्राम) मिले। च्यवनप्राश के डिब्बों को काटकर खोलने पर उनके अंदर प्लास्टिक पन्नी में छुपाकर रखी गई अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 842 ग्राम (422 ग्राम + 420 ग्राम) मिली। पार्सल के इनवॉइस व दस्तावेजों की जांच करने पर पार्सल भेजने वाले व्यक्ति लखबीर सिंह निवासी गाँव कोट दाता, जिला तरण-तारण (पंजाब) सम्बन्धित कागजात तथा पार्सल प्राप्त करने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गई। इस संबंध में पुलिस थाना उद्योग विहार में संबंधित धाराओं के अभियोग अंकित किया गया।
इस मामले में नामजद आरोपी लखबीर सिंह उसके बाद से फरार चल रहा था। जिसे माह फरवरी-2025 में न्यायालय द्वारा उद्घोषित/भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया तथा पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम के गहन प्रयासों के बाद कल आरोपी लखबीर सिंह (उम्र-23 वर्ष, शिक्षा-8वीं) निवासी गाँव कोट दाता, जिला तरण-तारण (पंजाब) को तरणतारण (पंजाब) से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी को कल ही न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि:
1. वह वर्ष-2022 से एक संगठित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह से जुड़ा हुआ है।
2. गिरोह के सदस्य पाकिस्तान से अवैध मादक पदार्थ भारत में मंगवाते थे, पाकिस्तान आरोपी के गाँव/घर से मात्र 4 किलोमीटर दूर है।
3. उसके द्वारा पार्सल के माध्यम से खाद्य सामग्री के बॉक्स (च्यवनप्राश, लड्डू, खाने के सामान इत्यादि) के बीच में मादक पदार्थ पैक करके विदेश (USA) में डंकी रूट से गए लोगों के फर्जी पते पर पार्सल भेजे जाते थे।
4. प्रत्येक पार्सल को भेजने के बदले उसको 2 से 5 लाख तक रुपये मिलते थे। इस मामले में बरामद हुए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपये है, जो अमेरिका में करीब 5 गुणा कीमत (करीब 25 लाख रुपये) में बेचा जाना था।
5. पंजाब से पार्सल DTDC कंपनी के माध्यम से भेजे जाते थे, जो आगे DHL एक्सप्रेस के माध्यम से विदेश पहुँचते थे।
6. विदेश में मौजूद गिरोह के सदस्य इन मादक पदार्थों को ऊँचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे।
आरोपी 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों, इसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, पाकिस्तान व विदेश में जुड़े संपर्कों तथा वित्तीय लेन-देन से संबंधित जानकारियाँ/तथ्य हासिल किए जा रहे है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



