
रोहत : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। छात्र को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के छिछड़ाना गांव का रहने वाला सुमित एमडीयू में बीपीएड का छात्र होने के साथ ही शूटिंग खिलाड़ी भी है। उसने अपने माथे पर शूटिंग गन से खुद को गोली मारी। यह घटना एमडीयू के इतिहास विभाग के गेट के पास हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जांच की। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस सुमित के पारिवारिक और निजी जीवन की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुमित की हालत नाजुक बनी हुई है।