Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैनी ने गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में वाजपेयी की स्मृति प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया।
इसके बाद सैनी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में वाजपेयी की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में पहुंचे।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वाजपेयी ने विकसित भारत की नींव रखी और देश को नई दिशा देने का काम किया था।
उन्होंने अपने कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की थी। सीएम सैनी ने कहा कि अटल की प्रेरणा से हरियाणा एक समावेशी विकास वाला प्रदेश बनेगा।
सीएम ने कहा कि सुशासन के लिए सेवा की नियत होनी चाहिए और जन भागीदारी के बिना सुशासन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने अपने कार्यकाल में जनहित में कई योजनाएं लागू की हैं। हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है। भाजपा के पिछले 10 साल के राज में सुशासन की नींव रखी गई। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलती थी, हमारी सरकार ने हरियाणा में 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी। आज लोगों को घर बैठे पेंशन मिलती है।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है और आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार देने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने 24000 युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी दी। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की समस्या को समझा और पीपीपी योजना के तहत लोगों को लाभ मिला। सीएम ने कहा कि किसान हित में हरियाणा में फसलों पर एसपी लागू की गई है। सीएम ने कहा कि लोगों को परिवार पहचान पत्र के जरिए लाभ मिल रहा है। जनता घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है। प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायत का निर्माण हुआ है।