
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जुलाई। गुरुग्राम में मोबाइल विवाद को लेकर एक युवक को उसके साथियों ने पांचवीं मंजिल से नीचे धक्का दे दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी कन्हैया 3 दिन पहले ही गुरुग्राम आया था और अपने साथियों के साथ गांव बांसकूसला में रह रहा था। कन्हैया यहां मजदूरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि कन्हैया अपने दोस्तों हरीश, गोपाल और आकाश के साथ छत पर बैठा हुआ था। कन्हैया की अचानक मोबाइल को लेकर गोपाल के साथ बहस हो गई। कुछ देर बार कन्हैया को पांचवीं मंजिल बुलाया और उसे वहां से नीचे धक्का दे दिया। कन्हैया तीसरी मंजिल पर जाकर गिरा। उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया।
सूचना मिलने पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आकाश और हरीश को पकड़ लिया। जबकि वारदात के बाद से गोपाल फरार है।
आईएमटी थाना प्रभारी सत्यवान के अनुसार कन्हैया की गिरने से मौत हुई है। फरार गोपाल की तलाश की जा रही है। कन्हैया के परिजनों के आने पर उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।