Valiant and Victorious : The Glorious History of 7 Kumaon’ पुस्तक का विमोचन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। 7 कुमाऊँ रेजिमेंट के सभी रैंक के पूर्व सैनिक, अधिकारी, JCOs एवं जवानों ने अत्यन्त उत्साह और गरिमा के साथ कल चम्ब थिएटर ऑनर डे मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 1971 भारत-पाक युद्ध के योद्धाओं, वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों, महिला शक्ति और युवाओं ने भाग लिया।
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 7 कुमाऊँ बटालियन चम्ब सेक्टर के कुचरील हाइट्स पर दुश्मन को रोकने के लिए तैनात थी। अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 7 कुमाऊँ के 21 वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया और दुश्मन को भारी हानि पहुँचाते हुए उनको आगे बढ़ने से रोक दिया।
इस भीषण युद्ध में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ईश्वर सिंह दहिया, मेजर अशोक सूरी तथा मेजर जितेन्द्र सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हुए, परन्तु उन्होंने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपने शूरवीरों का नेतृत्व किया।
7 कुमाऊँ का पहले 7/19 हैदराबाद रेजिमेंट के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध के लिए गठन किया गया था। युद्ध समाप्ति पर इसे स्वतंत्रता पूर्व ही भंग कर दिया गया था।
बाद में 01 सितम्बर 1962 को देउलीखेत, रानीखेत में बटालियन का पुनः गठन गया और तब से बटालियन ने देश-विदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षिण सूडान में शांति मिशन सहित अनेक चुनौतियों में गौरवशाली इतिहास रचा।
कार्यक्रम के दौरान ‘Valiant and Victorious : The Glorious History of 7 Kumaon’ पुस्तक का विमोचन लेफ्टिनेंट जनरल JBS यादव, PVSM, AVSM, VrC, VSM, पूर्व उप सेना प्रमुख द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक मेजर (डॉ.) टी.सी. राव हैं।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख थे—
कर्नल अशोक सूरी, SM, ब्रिगेडियर एस.के. चौधरी, ब्रिगेडियर एम.एस. शेखावत, YSM, SM, ब्रिगेडियर ऋषि यादव, ब्रिगेडियर एम.के.एस. यादव, कर्नल महेश कुमार, कर्नल आर.के.एस. सुहाग, कर्नल नीरज धवन, कर्नल जगदीश यादव, कर्नल सुनील यादव, कर्नल वीरेंद्र यादव, कर्नल गोपाल सिंह, VSM (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद), कर्नल महावीर यादव (अध्यक्ष, शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन), कैप्टन लायक राम, कैप्टन सीताराम, सूबेदार बुरा राम (शौर्य चक्र), कैप्टन बलबीर सिंह, श्री बी.डी. यादव (पूर्व जी.एम., AAI), सूबेदार जोरावर सिंह, कैप्टन बलवंत सिंह, सूबेदार रोहतास सिंह आदि।
कार्यक्रम में 7 कुमाऊँ के गौरवशाली इतिहास पर आधारित वीडियो फिल्म और ‘बंकर टू बिलियनेयर’ – मेजर डॉ. टी.सी. राव की सफलता की कहानी भी प्रदर्शित की गई।
सभी युद्ध-वीरों एवं 1971 के प्रतिभागियों को विशेष जैकेट, ‘Chhamb Day’ अंकित दो मग, तथा बटालियन इतिहास की प्रति भेंट की गई। महिलाओं को साड़ी-पिन स्मृति-चिन्ह के रूप में प्रदान की गई।
सैनिक सम्मान पथ पर सेना के जवानों ने पुष्प-चक्र के साथ शहीद स्मारक तक अधिकारियों व पूर्व सैनिकों को ले जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
7 कुमाऊँ युद्ध गीत सभी सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा सामूहिक रूप से गाया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल जेबीएस यादव ने अपने संबोधन में 7 कुमाऊँ की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि उनके पिता ने 2/19 हैदराबाद रेजिमेंट और बाद में 13 कुमाऊँ में अधिकारी के रूप में सेवा की और यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि वे 7 कुमाऊँ के वीरों के बीच उपस्थित हैं।
कर्नल अशोक सूरी और अन्य अधिकारियों ने भी प्रेरणादायक विचार साझा किए।
धन्यवाद ज्ञापन
मेजर (डॉ.) टी.सी. राव, कार्यक्रम के संयोजक एवं मेजबान, ने सभी अतिथियों, वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों, युवाओं एवं बच्चों का धन्यवाद देते हुए कहा कि— “यह आयोजन शहीदों के सम्मान और सातवर्स परिवार की एकता का प्रतीक है। हम उनके बलिदान और गौरवपूर्ण परंपराओं को सदैव जीवित रखेंगे।”



