
Image Source : Social Media
वारदात में प्रयोग बाइक और 4 मोबाइल बरामद
गुरुग्राम, 3 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो बाइक सवारों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नजदीक अनंतराज एस्टेट सेक्टर-63ए में कल बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। मोबाइल छीनने की शिकायत सेक्टर-65 थाने मंे दर्ज की गई थी। पुलिस ने कल ही दोनों आरोपियों को सेक्टर-64 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी गांव बैहरमपुर (गुरुग्राम) और विनय खतियान निवासी गांव सापला जिला शामली (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।