
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली (Ajay Verma), 29 अगस्त। BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) ने सफलतापूर्वक BRICS CCI हेल्थकेयर समिट 2025 का आयोजन किया। BRICS CCI हेल्थकेयर वर्टिकल के अध्यक्ष एवं BRICS CCI के कार्यकारी निदेशक (रणनीति) प्रन्न शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली को जोड़ने की वैश्विक पहल को नई गति प्रदान की।
सम्मेलन का थीम “Bridging Tradition and Innovation” (परंपरा और नवाचार का सेतु) था, जिसके अंतर्गत आयुष और आधुनिक विज्ञान के एकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष मंत्रालय एवं राज्य मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय प्रतापराव जाधव और विशिष्ट अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने एक विशेष वीडियो संदेश से उपस्थिति जन को संबोधित किया।
सम्मेलन में वैद्य राजेश कोटेचा सचिव आयुष मंत्रालय, दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त एच.ई. अनिल सूकलाल, रूस के दूतावास से रोमन बाबुश्किन, सेशेल्स की उच्चायुक्त एच.ई. हरिसोआ लालातियाना अकोशे तथा BRICS वुमेंस बिजनेस अलायंस दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय अध्यक्ष लेबोगांग जूलू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रमुख वक्तव्यों की झलक
प्रतापराव जाधव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, आयुष हमारी धरोहर है और यह आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर एक समावेशी वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली की नींव रखता है।”
अनुराग शर्मा ने कहा, “पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए अलग से क्लिनिकल ट्रायल की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इनके लंबे समय से प्रमाणित उपयोग ने पहले ही इनकी प्रभावशीलता सिद्ध कर दी है।”
डॉ. बी.बी.एल. माधुकर सह-अध्यक्ष एवं महानिदेशक BRICS CCI ने कहा, “स्वास्थ्य क्षेत्र समाज के हर पहलू – शिक्षा, पर्यावरण और सांस्कृतिक पहचान – को प्रभावित करता है।”
प्रन्न शर्मा ने कहा, “दुनिया तेजी से बदलाव देख रही है, जहां लोग रासायनिक उत्पादों से हटकर प्राकृतिक, सुरक्षित और टिकाऊ विकल्पों की ओर अग्रसर हो रहे हैं।”
समीप शास्त्री उपाध्यक्ष, BRICS CCI ने कहा, “आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियां आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं, विशेषकर जब उन्हें आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जाए।”
पैनल चर्चा एवं प्रतिभागी
सम्मेलन में विभिन्न देशों के राजनयिकों तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें शामिल थे:
डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय (सलाहकार, आयुष मंत्रालय), सन बो (द्वितीय सचिव, चीन दूतावास), आचार्य मनीष (संस्थापक, जीना सीखो लाइफकेयर), दीपक अग्रवाल (संस्थापक, Auric), दर्शन जोशी (CEO, Pharmadocs LLC), अभय सिंगवी (CBO, Redcliffe Labs), डॉ. सर्जना दत्त (पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स), डॉ. कृति सोनी (CEO, Cheryl Laboratories Pvt. Ltd.), ऋषिराज शर्मा (Director, TruSoul Pvt. Ltd.), आकांक्षा भार्गव (CTO, धन्वंत्री फार्मास्यूटिकल), डॉ. नवदीप शर्मा (ग्लोबल एडवाइजर व आयुर्वेद विशेषज्ञ), डॉ. अर्पित शर्मा (संस्थापक एवं CEO, Seven Seas Wellness) सहित अन्य विशेषज्ञ।
BRICS CCI नेतृत्व
सम्मेलन में BRICS CCI नेतृत्व टीम से डॉ. बी.बी.एल. माधुकर (सह-अध्यक्ष एवं महानिदेशक), हरवंश चावला (अध्यक्ष, BRICS CCI), अशोक कुमार सिंह, ले. जनरल डी.वी. कालरा, शबाना नसीम, रूबी सिन्हा, शॉर्मिष्ठा घोष, धीरेंद्र कुमार और बिबिन बाबू आदि भी उपस्थित रहे।
सहयोगी संस्थान
इस आयोजन को बैद्यनाथ, विक्को लेबोरेट्रीज, जीना सीखो, सांडू फार्मास्यूटिकल्स, रुबन हॉस्पिटल, धूतपापेश्वर लिमिटेड, Giosun Healthcare, Theon Pharmaceuticals, विजेता एंटरप्राइजेज, मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला, विश्व विशाल रेफ्रेक्ट्री लिमिटेड, बी जे मदन एंड कंपनी का सहयोग प्राप्त हुआ।
नॉलेज पार्टनर के रूप में Trilogy Consultancy और गिफ्टिंग पार्टनर्स के रूप में Auric, Mantra, Mauli, Trusoul, Just for Life, Awshad, Ashpveda और Nutriorg रहे।
निष्कर्ष
BRICS CCI हेल्थकेयर समिट 2025 पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक विज्ञान को जोड़कर वैश्विक स्तर पर सुलभ, किफायती और भविष्य उन्मुख स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ। इस आयोजन ने BRICS+ देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाओं को जन्म दिया और आयुष निर्माताओं एवं वैद्यों में नई ऊर्जा का संचार किया।