
जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सीमा पर शहीद हुए पलवल जिले के जवान दिनेश शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 8 मई। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर गोलाबारी में सैनिक दिनेश कुमार शहीद हो गए। शहीद दिनेश कुमार का आज उनके पैतृक गांव नगला मोहम्मदपुर गुलावद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार के मंत्री के साथ राज्य के मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद के पंचतत्व में विलीन होते समय आसमान में भारत माता की जय और शहीद दिनेश शर्मा अमर रहे के नारे गूंजते रहे। शहीद दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील है और इन दिनों गर्भवती है। शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या है।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, होडल विधायक हरेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, डॉ. हरेंद्र पाल राणा, महेंद्र भड़ाना ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार वर्ष 2014 में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि शहीद दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। दिनेश के दो भाइयों के अलावा तीन चचेरे भाई सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। शहीद दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू-कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात है। दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। ऐसे महान सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। पाकिस्तान ने जब-जब हमारे देश के साथ गलत किया है तब-तब मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। सेना ने पाकिस्तान की जो हालत की है वह अपने आप में मिसाल है।
हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि दिनेश शर्मा ने देश के लिए शहादत दी है। देश के सभी नागरिक उनके परिवार के साथ खड़े हुए हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया गया है। सेना द्वारा पाकिस्तान के कई शहरों पर मिसाइल अटैक किए गए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को तबाह किया है। पाकिस्तानी मिसाइलों को एंटी मिसाइल से डिफ्यूज किया गया है। देश का प्रत्येक नागरिक एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ रहा है।
वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा की शहादत पर गर्व है। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान कर दिया। पूरा देश और सरकार उनके साथ खड़ी हुई है।
हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस लड़ाई में हरियाणा के जांबाज जवानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। हरियाणा सरकार शहीद के परिवार जनों के साथ खड़ी हुई है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को जवाब दिया गया है। यदि पाकिस्तान अभी भी नहीं माना तो उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।