
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 19 मई। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नौकरी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में गत 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी-2025 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए शूज देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों और शिक्षकों को भी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग सभी खेलों के कोच नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिन खेलों के लिए कोच नहीं है, उनको भी जल्द लाया जाएगा। इसके अलावा खेल स्टेडियमों में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मामराज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत व सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जसवीर तेवतिया, प्रिंसिपल धर्मबीर रावत सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।