
वार्ड-23 के पार्षद कुलदीप यादव के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची मेयर प्रत्याशी राजरानी
गुरुग्राम, 21 फरवरी। गुरुग्राम के वार्ड-23 में आज भाजपा प्रत्याशी कुलदीप यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पहुंचे भाजपा के विधायक मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल यादव ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर गुरुग्राम से भाजपा की टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड रही प्रत्याशी राज रानी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने काम में लगे हुए हैं और भाजपा की जीत निश्चित है। लोगों का अच्छा स्पोर्ट मिल रहा है। सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गुरुग्राम के विकास का रोडमैप तैयार किया हुआ है।
चुनाव प्रचार करने पहुंचे मेयर प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा के पति तिलक राज मल्होत्रा ने कहा कि वे हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चल रहे हैं। इसलिए हमारी जीत निश्चित है। जिलाध्यक्ष ने हमें एक टारगेट दिया है, जिसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 36 बिरादरी का समर्थन उन्हें मिल रहा है। कोई भी कार्यकर्ता ऐसा नहीं है जो भाजपा की जीत के लिए कार्य न कर रहा हो। हर किसी ने दिन रात की मेहनत कर भाजपा को जीत की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का सौभाग्य है कि हम वार्ड-22 को जीत चुके हैं और इस चुनाव में भाजपा की मेयर बनना भी तय है। विधायक ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी के सामने टिकने वाला नहीं है। जो भी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वह भी चुनाव मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। भाजपा गुरुग्राम और मानेसर के सभी वार्डों और मेयर का चुनाव जीतेगी।